Sports Schedule 2026: क्रिकेट से एथलेटिक्स तक… साल 2026 में भारत के सामने कई बड़ी चुनौतियां, इतिहास रचने का भी मौका

Sports Event Schedule 2026: नया साल 2026 भारतीय खेल फैंस के लिए उत्साह और उम्मीदों से भरा रहने वाला है. कई बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में भारतीय खिलाड़ी पदक और खिताब की दौड़ में होंगे, साथ ही लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 के लिए क्वालीफिकेशन का सफर भी शुरू होगा. क्रिकेट से लेकर शतरंज, बैडमिंटन और एथलेटिक्स तक, हर फिल्ड में चुनौतियां और अवसर रहेंगे. जिसकी शुरुआत साल के पहले ही महीने से हो जाएगी.

क्रिकेट में दो बड़े खिताब की उम्मीद

साल की शुरुआत क्रिकेट से होगी. जिम्बाब्वे और नामीबिया में 15 जनवरी से 6 फरवरी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जहां वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे युवा सितारे चमकने का मौका तलाशेंगे. फिर भारत-श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक पुरुष टी20 वर्ल्ड कप होगा, जहां भारतीय टीम खिताब बचाने उतरेगी. दूसरी ओर, टेनिस में ऑस्ट्रेलियन ओपन जनवरी में होगा, जबकि मार्च में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ी पुरानी असफलताओं को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगी. फुटबॉल फैंस के लिए मार्च में ऑस्ट्रेलिया में एएफसी महिला एशियाई कप में भारतीय महिला टीम लंबे अंतराल बाद हिस्सा लेगी.

अप्रैल से जून: शतरंज, बैडमिंटन और महिला क्रिकेट

अप्रैल में साइप्रस में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट से वर्ल्ड चैंपियनशिप चैलेंजर तय होगा, जहां मौजूदा चैंपियन डी गुकेश की नजरें होंगी.भारतीय खिलाड़ी जैसे प्रग्नानंदा, वैशाली, हम्पी और दिव्या भाग लेंगे. वहीं, मंगोलिया में एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप भी होगी. दूसरी ओर, अहमदाबाद में एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, थॉमस-उबेर कप बैडमिंटन और लंदन में वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. इसके बाद, जून में महिला टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर की टीम मजबूत दावेदार होगी. एथलेटिक्स में डायमंड लीग शुरू होगी, जहां नीरज चोपड़ा के भाला फेंक पर सबकी निगाहें रहेंगी. इनके अलावा, टेनिस ग्रैंड स्लैम में फ्रेंच ओपन और विम्बलडन भी इसी पीरियड में होंगे. जून में फीफा वर्ल्ड कप का बड़ा आयोजन अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में होगा.

कॉमनवेल्थ से लेकर एशियाई खेल तक

जुलाई-अगस्त में ग्लास्गो में कॉमनवेल्थ गेम्स होंगे, जहां भारत अहम रूप से एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग में मजबूत रहेगा, लेकिन निशानेबाजी, कुश्ती और हॉकी जैसे खेल बाहर हैं. वहीं, दिल्ली में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप, नीदरलैंड-बेल्जियम में हॉकी वर्ल्ड कप (पुरुष टीम क्वालीफाई, महिला के लिए क्वालीफायर) और भुवनेश्वर में एथलेटिक्स टूर देखने को मिलेंगे. इसके बाद, सितंबर में जापान में एशियाई खेलों में हॉकी गोल्ड विजेता को ओलंपिक टिकट मिलेगा, साथ ही निशानेबाजी में कोटा दांव पर होगा. डायमंड लीग फाइनल और शतरंज ओलंपियाड भी इसी समय होंगे.

अक्टूबर से दिसंबर के बीच ये बड़े टूर्नामेंट

साल के आखिरी महीनों में बहरीन में वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप, वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप, दोहा में आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप और दिसंबर में वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप (तारीख-स्थान तय होना बाकी) होंगी. ऐसे में 2026 भारतीय खेलों के लिए यादगार साल साबित हो सकता है, जहां नए सितारे उभरेंगे और अनुभवी खिलाड़ी नई ऊंचाइयां छुएंगे.