South Africa Squads Announced: एनरिच नॉर्टजे की वापसी से मजबूत हुई दक्षिण अफ्रीका टीम, इंडिया ए को सुपर ओवर में हार

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आगामी ODI और T20I सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान की सबसे बड़ी खबर अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे की टीम में एक साल बाद वापसी है. टेस्ट सीरीज के बाद ये व्हाइट-बॉल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें नॉर्टजे की मौजूदगी टीम को मजबूती प्रदान करेगी. एक अन्य घटनाक्रम में, एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया ए को बांग्लादेश ए के खिलाफ सुपर ओवर में निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा.