टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब एक नई टीम के साथ नई भूमिका में नजर आने वाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स ग्रुप के साथ काम कर रहे सौरव गांगुली अब इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में भी छाने को तैयार हैं. (PC-PTI)
सौरव गांगुली ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की टीम टाइगर्स ऑफ कोलकाता के साथ बतौर को-ओनर और मेंटॉर जॉइन किया है. इस लीग का आगाज 9 जनवरी से सूरत में होगा. फाइनल 6 फरवरी को आयोजित होगा.(PC-PTI)
बता दें ISPL में टेनिस बॉल से मैच होंगे जिसमें 10-10 ओवर के मुकाबले खेले जाएंगे. सचिन तेंदुलकर पहले ही इस लीग की कोर कमेटी के सदस्य हैं अब गांगुली ने इस लीग में एंट्री कर ली है.(PC-PTI)
सौरव गांगुली ने ISPL से जुड़ने के बाद कहा, ‘मैं इस नई यात्रा के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं. टेनिस बॉल क्रिकेट से ही सभी खेलना शुरू करते हैं. ये ईस्ट इंडिया खासतौर पर कोलकाता में काफी ज्यादा प्रचलित है. मेरा लक्ष्य इन खिलाड़ियों की मदद करना होगा.'(PC-PTI)
बता दें इस सीजन इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में विजय पावले सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. इस खिलाड़ी को माझी मुंबई ने 32.5 लाख में खरीदा है. इस सीजन 144 खिलाड़ियों पर टीमों ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.(PC-PTI)



