Smriti Mandhana vs Pakistan Women: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लगातार दूसरी बार फेल हो गईं. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में वो केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थीं. पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर टीम को निराश किया. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड काफी खराब है और उनके बल्ले से रन बड़ी मुश्किल से निकलते हैं.
स्मृति मंधाना ने किया निराश
महिला वनडे वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को स्मृति मंधाना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो केवल 32 गेंदों में 4 चौकों की मदद से केवल 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ स्मृति केवल 8 रन बनाकर आउट हो गई थीं. स्मृति मंधाना की ये मौजूदा फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि इससे पहले स्मृति मंधाना काफी अच्छे फॉर्म में थीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मुकाबलों में शतक बनाया था. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
मंधाना ने ठोका था सबसे तेज शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने केवल 50 गेंदों में शतक ठोक दिया था. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था. विराट कोहली ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 52 गेंदों में शतक ठोका था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मुकाबले में मंधाना ने 63 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 125 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई थीं. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाईं.
पाकिस्तान के खिलाफ है खराब रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 3 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 25.66 की औसत से केवल 77 रन ही बना पाई हैं. इसमें एक फिफ्टी शामिल है. इसके अलावा इस टीम के खिलाफ मंधाना ने 10 T20I मैच खेली हैं. इसमें उन्होंने 26.55 की औसत से 239 रन बनाई हैं. इसमें भी उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. स्मृति मंधाना ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 18 मैच खेली हैं. इसमें 34.70 की औसत से 590 रन ही बना पाई हैं. इसमें दो शतक शामिल है.