Women’s World Cup: महिला वर्ल्ड कप के 10वें मैच में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया. मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. (फोटो-पीटीआई)
स्मृति मंधाना ने जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 रन बनाए इसके साथ ही वो एक कैलेंडर ईयर में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं. मंधाना ने 28 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.(फोटो-पीटीआई)
28 साल पहले 1997 में ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने एक कैलेंडर ईयर में 970 वनडे रन बनाए थे, अब मंधाना उनसे आगे निकल गई हैं. बता दें मंधाना और बेलिंडा ही दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 900 से ज्यादा रन बनाए हैं.(फोटो-पीटीआई)
वैसे मंधाना मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार तीसरे मैच में फेल रहीं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये बल्लेबाज 23 ही रन बना सकीं. पाकिस्तान के खिलाफ भी मंधाना ने 23 ही रन बनाए थे. श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से महज 8 रन निकले.(फोटो-पीटीआई)
स्मृति मंधाना ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में अबतक 3 मैचों में सिर्फ 54 रन ही बनाए हैं. उनका औसत 18 का ही है और साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 72.9 का है.(फोटो-पीटीआई)