भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करके अपनी शादी को लेकर घूम रही अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है. हाल के हफ्तों में उनकी शादी से जुड़ी खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई थी, लेकिन स्मृति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह उनका निजी मामला है और वह परिवार के साथ इसे निपटाने का वक्त चाहती हैं. इसी के साथ उन्होंने पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी को रद्द करने का ऐलान कर दिया है.
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी रद्द
स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोर शेयर करते हुए लिखा, ‘पिछले कुछ हफ्तों में मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई गई हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए बोलना महत्वपूर्ण है. मैं एक बहुत ही निजी व्यक्ति हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहूंगा लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है. मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहूंगी और आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करूंगी. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने की अनुमति दें.’
स्मृति मंधाना ने आगे लिखा, ‘मेरा मानना है कि हम सभी को चलाने वाला एक उच्च उद्देश्य है और मेरे लिए वह हमेशा मेरे देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है. मुझे उम्मीद है कि मैं लंबे समय तक भारत के लिए खेलती रहूंगी और ट्रॉफियां जीतती रहूंगी और मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा. आपकी मदद के लिए धन्यवाद. यह आगे बढ़ने का समय है.’
खबर अपडेट हो रही है…