भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी का जश्न जोर-शोर से चल रहा है. महाराष्ट्र में सांगली के अपने घर में स्मृति और उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पहले ही नवंबर में वर्ल्ड चैंपियन बनने की खुशी और जश्न में डूबी स्मृति समेत टीम इंडिया की उनकी बाकी साथी इस बड़े मौके को और भी खास बना रही हैं. मगर स्मृति की दोस्त इस खुशी के पल अकेले ही नहीं जी रही, बल्कि फैंस के साथ भी सोशल मीडिया के जरिए इन्हें शेयर कर रही हैं. तभी तो स्मृति की हल्दी रस्म में सभी के डांस के वीडियो ने उनके फैंस को भी झूमने को मजबूर कर दिया है.
सांगली में बन रहे स्मृति के नए आलीशान घर में शादी का पूरा समारोह आयोजित हो रहा है और इसके लिए पहले ही टीम इंडिया की कई खिलाड़ी पहुंच चुकी हैं. स्मृति की खास दोस्त जेमिमा रॉड्रिग्ज, रेणुका सिंह, अरुणधति रेड्डी, शेफाली वर्मा, राधा यादव जैसी टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ियों ने शादी के माहौल में अपनी मौजूदगी से रंग भर दिया है. खास तौर पर शुक्रवार 21 नवंबर को हुई हल्दी सेरेमनी में तो सबने पीले रंग की अलग-अलग खूबसूरत ड्रेसेज में अपना जलवा बिखेरा.
हल्दी सेरेमनी को इन सभी ने मिलकर अपने डांस से और भी स्पेशल बना दिया. इन सबने मिलकर दुल्हन बनने जा रही स्मृति के साथ खूब मजेदार डांस किया और उनके लिए हर रस्म को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसकी झलक टीम इंडिया की इन खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है. ये वीडियो अब इंस्टाग्राम और एक्स पर खूब वायरल हो गए हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, फैंस को आखिरकार वो वीडियो भी देखने को मिल गया, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था. बीते कुछ दिनों से पलाश और स्मृति की क्रिकेट स्टेडियम के अंदर की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं, जिसमें मंधाना की उंगली में एक अंगूठी दिख रही थी. शुक्रवार को पलाश ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी पोस्ट कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी होने वाली हमसफर को शादी के लिए खास अंदाज में प्रपोज किया. स्मृति को सरप्राइज करते हुए वो उन्हें उसी डीवाई पाटिल स्टेडियम लेकर गए, जहां 2 नवंबर को टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था. यहीं पर पलाश ने अंगूठी के साथ स्मृति को शादी के लिए प्रपोज किया.
View this post on Instagram
अब ये वीडियो भी फैंस के बीच हिट हो गया है. वैसे भी इस वक्त स्मृति और पलाश की शादी को लेकर देशभर के क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह है. सिर्फ आम फैंस ही नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने स्मृति और पलाश के नाम एक चिट्ठी लिखी और क्रिकेट-संगीत की इस साझेदारी को बहुत ही खास बताया.