Smriti Mandhana vs Virat Kohli: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक ठोकते हुए भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. स्मृति ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम की है, जिसकी वजह से एक सवाल सभी फैंस के मन में उठ रहा है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के मुकाबले स्मृति मंधाना कितनी बड़ी बल्लेबाज हैं? हालांकि आंकड़े स्मृति मंधाना के पक्ष में हैं.
क्या कहते हैं आंकड़ें?
वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज शतक ठोकने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली स्मृति मंधाना एक और मामले में इस बल्लेबाज से आगे निकल गई हैं. स्मृति मंधाना ने अब तक 114 वनडे मैच खेली हैं. इसमें उन्होंने 48.32 की औसत और 90.45 की औसत से 5219 रन बनाए हैं. इसमें 14 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है. विराट कोहली ने 114 वनडे मैच खेलने के बाद 49.84 की औसत और 86.4 की स्ट्राइक रेट से 4636 रन बनाए थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने 15 शतक ठोके थे, लेकिन रन के मामले में स्मृति मंधाना उनसे काफी आगे हैं.
विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ा था
इससे पहले सितंबर में स्मृति मंधाना ने विराट कोहली के एक और रिकॉर्ड को अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया के 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मंधाना ने 50 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से शतक ठोकते हुए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था.
विराट कोहली ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 52 गेंदों में शतक ठोका था. इसके अलावा स्मृति ने महिला वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज भी बन गई थीं.
Fastest ODI hundreds for India
1. Smriti Mandhana – 50 balls vs AUS
2. Virat Kohli – 52 balls vs AUS
No.18 dominating world cricketpic.twitter.com/yspvqX8vgh
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) September 20, 2025
इस वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना 6 मैचों में 55.16 की औसत से 331 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 2 फिफ्टी शामिल है. वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं.

pic.twitter.com/yspvqX8vgh