Smriti Mandhana: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में स्मृति मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. मंधाना ने इस मुकाबले में 45 रन बनाए और उन्होंने महिला वर्ल्ड कप के एक एडिशन में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिखाया. (फोटो-पीटीआई)
स्मृति मंधाना ने पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2017 वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए थे. मंधाना ने इस टूर्नामेंट में 434 रन बनाए और अब ये रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है.(फोटो-पीटीआई)
स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप 2025 में कुल 9 छक्के और 50 चौकों के दम पर ये रन बनाए. उनका औसत 54.25 रहा. उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले.(फोटो-पीटीआई)
स्मृति मंधाना हालांकि फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल सकी. इस खिलाड़ी ने 45 रन बनाए. क्लॉय ट्रायन की गेंद पर कट शॉट खेलने के फेर में वो विकेटकीपर सिनालाओ जाफ्ता को कैच दे बैठीं.(फोटो-पीटीआई)
स्मृति मंधाना ने फाइनल में शेफाली वर्मा के साथ 104 रनों की साझेदारी की. इसके साथ ही उन्होंने शेफाली के साथ पार्टनरशिप में कुल 1000 रन भी पूरे किए. शेफाली ने फाइनल में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया.(फोटो-पीटीआई)



