Smriti Mandhana: भारत को पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाली दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस वक्त अलग वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल इस बल्लेबाज की शादी 23 नवंबर को होनी थी लेकिन उनके पिता को दिल का दौरा पड़ने की वजह से इसे टालना पड़ा. खबरें थी कि पापा की तबीयत खराब होने के बाद मंधाना ने इस शादी को पोस्टपोन कर दिया. लेकिन अब उनके मंगेतर पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल ने बड़ा खुलासा किया है. अमिता ने जानकारी दी है कि शादी टालने का पहला फैसला खुद उनके बेटे पलाश ने लिया था.
पलाश मुच्छल की मां ने क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पलाश मुच्छल की मां अमिता ने बताया कि उनका बेटा स्मृति के पिता के काफी ज्यादा करीब है. जैसे ही स्मृति के पिता को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया तो उन्होंने ही फेरे और दूसरे रीति-रिवाजों को टालने के लिए कहा. अमिता मुच्छल ने बताया, ‘पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमैंट है. स्मृति से ज्यादा ये दोनों काफी करीब हैं. जब ऐसा हो गया तो स्मृति से पहले पलाश ने फैसला लिया कि उसको अभी फेरे नहीं करने. जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते फेरे नहीं करने.’
पलाश की भी तबीयत खराब
स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास की तबीयत खराब होने के बाद पलाश की भी तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की वजह से अस्पताल ले जाना पड़ा. अब पलाश मुंबई के अस्पताल में एडमिट हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें इस घटना के अगले दिन स्मृति मंधाना ने अपनी शादी से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए. यही नहीं उनकी दोस्त और भारतीय क्रिकेटर जेमिमा ने भी इस इवेंट की फोटो डिलीट कर दी हैं. फिलहाल पलाश और स्मृति की शादी टल गई है, अब देखना ये है कि शादी की नई डेट कब आएगी.