Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना की शादी में टीम इंडिया का लगेगा जमावड़ा, कप्तान ने दिया बड़ा अपडेट!

Smriti Mandhana- Palash Muchhal Marriage: खबर है कि 23 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना शादी करने वाली है. वो अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ 7 फेरे लेंगी. पलाश के साथ स्मृति पिछले 6 साल में रिलेशनशिप में थीं. लेकिन, अब दोनों अपने रिश्ते को एक नया नाम देने जा रहे हैं. स्मृति मंधाना जहां क्रिकेट फील्ड से जुड़ी हैं. वहीं उनके होने वाली पति पलाश मुच्छल फिल्मी दुनिया के खिलाड़ी हैं. वो फिल्में बनाते हैं. स्मृति और पलाश की शादी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा, इसे लेकर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा अपडेट दिया है.

उम्मीद है स्मृति की शादी में मिलेंगे सारे खिलाड़ी- हरमनप्रीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनने का स्वाद चखाने वाली हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम सब यानी टीम के सारे खिलाड़ी स्मृति की शादी में जाएंगे. भारत को पहली बार महिला वर्ल्ड कप जिताने वाली कप्तान ने ऐसा तब कहा जब उनसे पूछा गया कि क्या अब सारे टीममेट स्मृति की शादी में मिलने वाले हैं?

सीरीज खत्म होने पर किस बात का गम?

अब बिना बात के तो कोई बात निकलती नहीं. हरमनप्रीत कौर ने भी स्मृति मंधाना की शादी में जाने की बात तब कही जब वो ये बयां कर रही थीं कि वो सब एक दूसरे के साथ को काफी मिस करते हैं. हरमनप्रीत ने बताया कि हम एक-दूसरे का साथ मिस करते हैं. जब सीरीज या टूर्नामेंट खत्म होने वाली होती है तो हम सोचते हैं कि फिर अगली मुलाकात कब होगी? किस सीरीज में होगी?

मौजूदा टीम में शादी करने वाली स्मृति पहली होंगी

भारत की मौजूदा महिला क्रिकेट में टीम अभी कोई भी खिलाड़ी शादी-शुदा नहीं है. ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक 23 नवंबर को स्मृति मंधाना शादी करने वाली टीम की पहली खिलाड़ी बनेंगी. स्मृति मंधाना के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनकर शादी करने जा रही है.

भारत में खेले महिला वनडे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं थीं. उनकी दिलाई शुरुआत, उनके बल्ले से निकले रनों ने भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.