स्मृति मंधाना ने महिला वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से जो कमाल किया हुआ है उसका इनाम अब उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है. मंधाना दुनिया की नंबर 1 वनडे बल्लेबाज तो हैं ही लेकिन अब उनकी रेटिंग प्वाइंट और ज्यादा मजबूत हो गई है.(PC-PTI)
स्मृति मंधाना के वनडे रेटिंग प्वाइंट 828 हो गए हैं जो कि उनका करियर बेस्ट हैं. इसके साथ ही अब मंधाना ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर से लगभग 100 प्वाइंट आगे निकल गई हैं. मतलब वर्ल्ड कप तक उन्हें नंबर 1 की कुर्सी से हटाना लगभग नामुमकिन है.(PC-PTI)
स्मृति मंधाना ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा 365 रन बना लिए हैं. मंधाना के बल्ले से एक शतक भी निकला है. दूसरी ओर उनकी साथी ओपनर प्रतिका रावल ने भी करियर बेस्ट वनडे रैंकिंग हासिल की है.(PC-PTI)
महिला वर्ल्ड कप में 308 रन बनाने वाली प्रतिका रावल ने टॉप 30 में एंट्री कर ली है. वो 27वें नंबर पर हैं. बता दें ये बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गईं.(PC-PTI)
गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड की लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन टॉप पर बरकरार हैं. इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एलाना किंग चुनौती दे रही हैं.(PC-PTI)



