Smriti Mandhana Fastest Fifty: स्मृति मंधाना ने ठोकी सबसे तेज फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच दिया इतिहास

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. उसने भारतीय महिला टीम के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 47.5 ओवर में 412 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब पिटाई की. इस दौरान स्मृति ने वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं, जो टीम ये मुकाबला जीतेगी, वो इस सीरीज पर कब्जा कर लेगी.

स्मृति मंधाना ने बनाया एक और रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक बनाने वाली स्मृति मंधाना ने उसी तरह की बल्लेबाजी तीसरे वनडे मैच में भी की. 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना ने तूफानी बल्लेबाजी की और केवल 23 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से फिफ्टी ठोक दी. ये महिला वनडे में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

खबर अपडेट की जा रही है….