India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रन मशीन स्मृति मंधाना को उस वक्त झटका लगा जब ये बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ बेहद सस्ते में निपट गईं. मंधाना को आउट होने की ये सजा उनकी ही गलती की वजह से मिली. मंधाना वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुईं. चौथे ओवर में श्रीलंका की अनुभवी तेज गेंदबाज प्रबोधानी ने मंधाना को ऑफ स्टंप के बाहर फंसाया और ये खिलाड़ी सिर्फ 8 रन बनाकर बना पाईं. मंधाना को उनके खराब शॉट के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
ऐसे आउट हुईं मंधाना
स्मृति मंधाना जब क्रीज पर उतरीं तो जाहिर तौर पर उनका कॉन्फिडेंस काफी हाई था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 300 रन बनाए थे जिसमें दो शतक शामिल थे.श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने दो ताबड़तोड़ चौके लगाए लेकिन फिर चौथे ओवर में उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर एक हवाई शॉट खेला और गेंद सीधे विष्मी गुणारत्ने के हाथों में गई. मंधाना अपने विकेट से काफी निराश नजर आईं.
मंधाना पर फिर लगे आरोप
स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद अब उनपर एक बार फिर वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के आरोप लगने शुरू हो गए हैं. उनके आलोचकों का मानना है कि मंधाना का बल्ला वर्ल्ड कप के मुकाबलों में नहीं चलता वो सिर्फ बाइलेट्रल सीरीज में ही रन बनाती हैं. वैसे मंधाना के आईसीसी वर्ल्ड कप के आंकड़े भी खराब हैं. मंधाना तीसरी बार वर्ल्ड कप खेल रही हैं और ये खिलाड़ी 17 मैचों में 35.43 की औसत से 567 रन बना सकी हैं. जबकि उनका करियर औसत 47 से ज्यादा का है. मंधाना ने साल 2017 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था और वो 29 की औसत से 232 रन बना पाई थीं. हालांकि 2022 वर्ल्ड कप में उन्होंने 46 से ज्यादा की औसत से 327 रन ठोके. मौजूदा वर्ल्ड कप में तो उन्होंने बस एक ही मैच खेला है, उम्मीद है कि मंधाना आने वाले मैचों में रनों का अंबार लगाएंगी.