भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना जब-जब मैदान पर बल्ला लेकर उतरती हैं, कोई न कोई नया रिकॉर्ड बना ही देती हैं. हालांकि उनके लिए ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन यहां भी उनके बल्ले से जब-जब रन निकले, उनसे कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही. इसी लिस्ट में स्मृति ने एक ऐसा कमाल कर दिया, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में दमदार पारी खेलने वाली स्मृति ने इस साल ODI क्रिकेट में एक हजार रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज बन गईं.
विशाखापट्टनम में रविवार 12 अक्टूबर को इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए उतरी. जाहिर तौर पर सारा फोकस मंधाना पर था क्योंकि पिछले तीनों मैच में उनका बल्ला नहीं चला था. शुरुआत हासिल करने के बावजूद वो 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही थीं. मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने आते ही बाएं हाथ की स्टाइलिश बल्लेबाज ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया. वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रन की बारिश करने वाली मंधाना ने ये सिलसिला वर्ल्ड कप में भी जारी रखा.
(खबर अपडेट हो रही है)