Smriti Mandhana: किसके सिरदर्द बनीं स्मृति मंधाना? ये है बड़ी वजह

Smriti Mandhana vs Australia: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस वनडे वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. टीम की उप कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोककर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस टीम के खिलाफ स्मृति का रिकॉर्ड काफी शानदार है. वो इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं. इस दौरान उन्होंने 95 की औसत से रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति का ये है रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड काफी शानदार है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 20 वनडे मैच खेली हैं. इस दौरान उन्होंने 49.80 की औसत और 108.02 की स्ट्राइक रेट से 996 रन बनाए हैं. इस दौरान मंधाना ने 4 शतक और 6 अर्धशतक बनाए हैं. 30 अक्टूबर को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर स्मृति मंधाना 4 रन और बना लेती हैं तो वो 1000 रन पूरे कर लेंगी.

साल 2025 में भारतीय महिला टीम की उप कप्तान मंधाना का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों में 95 की औसत और 134.27 की औसत से 380 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक तूफानी शतक ठोककर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

महिला वर्ल्ड कप में छाई हैं स्मृति मंधाना

इस महिला वनडे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 6 मैचों में 55.16 की औसत से 331 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100.60 का रहा है. दूसरे नंबर पर उनकी जोड़ीदार प्रतिका रावल हैं. उन्होंने भी 6 मुकाबलों में 51.33 की औसत से 308 रन ठोके हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

स्मृति मंधाना को ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ा खतरा माकर चल रही है. सितंबर में मंधाना ने इस टीम के खिलाफ केवल 50 गेंदों में शतक ठोककर सबसे तेज शतक बनाने वाली भारती खिलाड़ी बनी थीं. वो कुछ ऐसा ही प्रदर्शन सेमीफाइन में भी दोहराना चाहेंगी.