सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप सी में हरियाणा और पंजाब की टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पंजाब की टीम इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा की कप्तानी में खेल रही है. लेकिन अभिषेक शर्मा की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा और उन्हें हरियाणा के एक गेंदबाज ने मुकाबले में 2 बार आउट करके हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मैच में रोमांच की हदें पार हो गईं और नतीजा सुपर ओवर में निकला.
अभिषेक शर्मा 1 ही मैच में 2 बार आउट
अभिषेक शर्मा बतौर बल्लेबाज इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे. उनकी टीम को मुकाबला जीतने के लिए 208 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन इसके जवाब में वह 5 गेंदों पर सिर्फ 6 रनों का ही योगदान दे सके और अंशुल कम्बोज का शिकार बन गए. CSK के स्टार गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. अंशुल कम्बोज इस मैच में हरियाणा की जीत के सबसे बड़े हीरो भी रहे. इन दोनों खिलाड़ियों का सामना सुपर ओवर में भी हुआ और इस बार भी अंशुल कम्बोज ने ही बाजी मारी. अंशुल कम्बोज ने सुपर ओवर में अभिषेक को खाता भी नहीं खोलने दिया और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. यानी अंशुल कम्बोज 1 ही मैच में अभिषेक को 2 बार आउट करने में कामयाब रहे.
मुकाबले में बने 400 से ज्यादा रन
इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से जमकर चौके-छक्के देखने को मिले. हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. इस दौरान कप्तान अंकित कुमार ने सिर्फ 26 गेंदों पर 51 रनों की तोबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, निशांत सिंधु ने 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन बनाए. जिसमें 8 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. दूसरी ओर पंजाब की ओर से अश्विनी कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
208 रनों के जवाब में पंजाब की ओर से भी कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. अनमोलप्रीत सिंह ने 37 गेंदों पर 81 रन बनाकर टीम के जीत के करीब पहुंचाया. वहीं, अंत में संवीर सिंह 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी, जिसकी सबसे बड़ी वजह अंशुल कम्बोज की गेंदबाजी रही. अंशुल कम्बोज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया, जहां अंशुल कम्बोज ने सिर्फ 3 गेंदों पर 1 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल कर लिए. इसके जवाब में हरियाणा ने पहली ही गेंद पर चौका मारकर मैच जीत लिया.