SMAT 2025: 56 रन पर गिरे 5 विकेट, फिर भी टीम ने चेज किया 206 रन का टारगेट, ऐसे बदला पूरा मैच

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के सुपर लीग ग्रुप ए मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ एक रोमांचक और यादगार जीत दर्ज की. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आंध्र ने 206 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह चेज आंध्र के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, क्योंकि एक समय टीम संकट में थी, लेकिन दो बल्लेबाजों की बहादुरी ने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया और पंजाब से जीत छीन ली.

पंजाब ने बोर्ड पर लगाया बड़ा स्कोर

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. उनकी पारी की शुरुआत अच्छी रही, जहां हरनूर सिंह ने 30 गेंदों पर 42 रन और अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों पर 47 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. बाद में सलील अरोड़ा ने नाबाद 42 और रामनदीप सिंह ने 18 गेंदों पर 43 रनों की तेज पारी खेलकर स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. आंध्र की गेंदबाजी में नितीश कुमार रेड्डी, सौरभ कुमार, सत्यनारायण राजू और पृथ्वी राज ने एक-एक विकेट लिया.

आंध्र प्रदेश ने दर्ज की रोमांचक जीत

टारेगट का पीछा करने उतरी आंध्र की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 8.1 ओवर में टीम 56 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. ओपनर अश्विन हेब्बर और श्रीकर भारत जल्दी आउट हो गए, जबकि नितीश कुमार रेड्डी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. कप्तान रिकी भुई और पायला अविनाश भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. पंजाब के गेंदबाज गुरनूर ब्रार ने तीन विकेट लेकर आंध्र को बैकफुट पर धकेल दिया था.

लेकिन यहां से मैच की तस्वीर बदल गई. मारमरेड्डी हेमंत रेड्डी और एसडीएनवी प्रसाद ने छठे विकेट के लिए अविश्वसनीय 155 रनों की साझेदारी करके हार को जीत में बदल दिया. हेमंत रेड्डी ने 53 गेंदों पर नाबाद 109 रन ठोके, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. वहीं, प्रसाद ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के लगाए. दोनों ने मिलकर आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरे और टीम को एक गेंद बाकी रहते जीत दिला दी. इसी के साथ पंजाब को 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, आंध्र प्रदेश ने सुपर लीग में पहली जीत हासिल की.