SMAT 2025: वैभव सूर्यवंशी हुए फेल, तो पूरी टीम का हो गया खेल, बुरी तरह हारी बिहार

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 एलीट ग्रुप के 19वें मुकाबले में बिहार की टीम को मध्य प्रदेश के खिलाफ एक करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारत से युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पूरी तरह फ्लॉप रहे, जिसके चलते उनकी टीम को हार मिली. वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से रन ना निकलने का असर पूरी टीम पर बड़ा और वह अपनी पारी में 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. ये इस टूर्नामेंट में बिहार की लगातार दूसरी हार है. शुरुआती मैच में उसे चंडीगढ़ ने हराया था.

वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला

बिहार की टीम को ये मैच जीतने के लिए 175 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन बिहार की ओर से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. कप्तान सकीबुल गनी 12 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 8 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़कर 13 रन बटोरे और तेज शुरुआत की, लेकिन 9वीं गेंद पर वो भी अपना विकेट गंवा बैठे. इस दो बड़े झटकों के बाद बिहार की टीम उभर नहीं सकी और 19.2 ओवर में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

बिहार की ओर से बिपिन सौरभ ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं, मध्य प्रदेश की ओर से शिवांग कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. शिवम शुक्ला और त्रिपुरेश सिंह भी 2-2 सफलता अपने नाम करने में कायमाब रहे. इससे पहले मध्य प्रदेश की बल्लेबाजी के दौरान हर्ष गवली ने 44 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. वहीं, वेंकटेश अय्यर 34 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरी ओर बिहार के लिए मोहम्मद इजहार ने सबसे ज्यादा 4 सफलता अपने नाम कीं.

अंडर-19 एशिया कप में आएंगे नजर

वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में एशिया कप राइजिंग स्टार टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी थी. वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. अब वह अंडर-19 एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. ये टूर्नामेंट दुबई में 12 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जो वनडे फॉर्मेट में होगा. इस दौरान भारतीय टीम 14 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने भी उतरेगी.