सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद सिराज की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. जिसके दम पर सुपर लीग स्टेज में हैदराबाद ने मुंबई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में मुंबई की पारी मोहम्मद सिराज की तीखी गेंदबाजी के आगे लड़खड़ा गई, वहीं हैदराबाद के बल्लेबाजों ने टारगेट का पीछा आसानी से कर लिया. इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह रेड बॉल के साथ-साथ टी20 क्रिकेट में भी बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
सिराज ने दिखाया गंभीर-अगरकर को आईना
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसमें भारतीय गेंदबाजों का बुरा हाल देखने को मिला है. इस सीरीज में सिराज टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, हेड कोच गौतम गंभीर और सीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सिराज को लंबे समय से टी20 टीम से बाहर कर रखा है. उन्हें टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच खेले लगभग 17 महीने हो गए हैं. लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह काफी घातक फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
मुंबई के खिलाफ खेले गए इस मैच में हैदराबाद की जीत के सबसे बड़े हीरो मोहम्मद सिराज रहे. मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 3.5 ओवर फेंके और 21 रन खर्च करते हुए 2 सफलताएं हासिल कीं, जिसके चलते मुंबई की टीम 131 रन पर ढेर हो गई. सिराज ने सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियन को अपना शिकार बनाया. इस दौरान सूर्यांश शेडगे और शार्दुल ठाकुर को लगातार 2 गेंदों पर आउट किया. सिराज के अलावा तनय त्यागराजन ने भी दो विकेट अपने नाम किए.
6⃣ balls, 2⃣ wickets, sirf 1⃣ Mohammed Siraj!
pic.twitter.com/T9elDsnu9B— Gujarat Titans (@gujarat_titans) December 12, 2025
मोहम्मद सिराज ने दिल भी जीता
मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन अवॉर्ड लेते समय उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल, सिराज ने अपने साथी खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड शेयर किया, क्योंकि उन्होंने भी इस मैच में टीम के लिए एक शानदार पारी खेली. सिराज के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.
Match bhi jeet liya aur dil bhi!
pic.twitter.com/vGYc8NQSgk
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) December 12, 2025
हैदराबाद की आसान जीत
मुंबई के स्टार खिलाड़ी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. यशस्वी जायसवाल 29 रन, सरफराज खान 05 रन और अजिंक्य रहाणे 09 रन का ही आंकड़ा छू सके. दूसरी ओर, हैदराबाद को महज 11.5 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बनाकर 9 विकेट की जीत अपने नाम की. जिसमें अमन राव के नाबाद 52 रन और तन्मय अग्रवाल की 75 रनों की दमदार पारी शामिल रही. जिसके चलते उनकी टीम ने 4 पॉइंट्स हासिल किए.

pic.twitter.com/vGYc8NQSgk