SL vs PAK: 48 गेंदों पर नहीं दिया एक भी रन, श्रीलंका को सस्ते में किया ढेर, पाकिस्तान ने ऐसे जीता मैच

Sri Lanka vs Pakistan 1st T20: पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. इस सीरीज का पहला मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली, जिसके चलते वह मुकाबले को काफी आसानी से अपने नाम करने में कामयाब रहा.

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बरपाया कहर

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ. श्रीलंका की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. वह पावरप्ले में 2 विकेट खोकर सिर्फ 35 रन बना सकी. वहीं, जानिथ लियानागे ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. उनके अलावा चरिथ असलंका और वानिंदु हसरंगा ने 18-18 रनों का योगदान दिया. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टीम 19.2 ओवर में ही 128 रन पर ढेर हो गई.

सलमान मिर्जा इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में कुल 18 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, अबरार अहमद ने भी 4 ओवर में 25 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इनके अलावा मोहम्मद वसीम और शादाब खान 2-2 सफलता अपने नाम करने में कामयाब रहे. इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कुल 48 डॉट गेंदें फेंकी, जिसके चलते श्रीलंका की टीम पर दबाव बढ़ गया और वह छोटे से स्कोर पर सिमट गई.

साहिबजादा फरहान ने खेली मैच विनिंग पारी

129 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत धमाकेदार रही. साहिबजादा फरहान ने 36 गेंदों पर 51 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, सईम अयूब ने 24 रनों का योगदान दिया. हालांकि बीच में कुछ विकेट गिरे, लेकिन सलमान आगा और बाकी बल्लेबाजों ने संभालकर टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान ने सिर्फ 16.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.