SL vs BAN Asia Cup 2025 Live Streaming: श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का पहला मैच, जानें कब और कहां देख पाएंगे Live

Sri Lanka vs Bangladesh Match Start Time Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज का आगाज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से हो रहा है. इन दोनों ही टीमों ने ग्रुप बी से सुपर 4 के लिए क्वालिफाई किया है. श्रीलंका 3 मैचों में से 3 जीत के साथ टॉप पर रही थी. वहीं, बांग्लादेश ने हांगकांग और अफगानिस्तान को हराने के बाद अपनी जगह पक्की की. अब ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आने वाली हैं.

कब और कहां देख पाएंगे सुपर-4 का पहला मैच?

श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच ये मुकाबला 20 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज की तरह सुपर-4 राउंड के मुकाबले भी भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे. वहीं, मुकाबले का टॉस शाम 7:30 बजे होगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

बता दें, पिछली बार जब ये दोनों एशिया कप में भिड़े थे तो बांग्लादेश 139 रन तक ही पहुंच सका था और केवल जेकर अली, शमीम हुसैन और कप्तान लिटन दास ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए थे. वहीं, पथुम निसांका के अर्धशतक और कामिल मिशारा के 46 रनों की बदौलत श्रीलंका ने सिर्फ14.4 ओवर में आसानी से टारगेट हासिल कर लिया था. सुपर-4 के शेड्यूल की बात की जाए तो श्रीलंका इस मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 23 सितंबर और भारत से 26 सितंबर को भिड़ेगा. दूसरी ओर बांग्लादेश भारत से 24 सितंबर और पाकिस्तान से 25 सितंबर को टकराएगा.

श्रीलंका और बांग्लादेश का स्क्वॉड

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन.

श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.