SL vs BAN, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में श्रीलंका को पहली हार झेलनी पड़ी. ये हार उसे सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों मिली. इसके साथ ही बांग्लादेश ने लीग मुकाबले में मिली हार का बदला भी ले लिया. बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों ने 12 चौके-छक्के ठोक टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका ने तूफानी फिफ्टी ठोकी थी, लेकिन बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों तौहीद हृदोय और सैफ हसन ने उनके अर्धशतक पर पानी फेरते हुए टीम को शानदार जीत दिला दी. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 82 गेंदों में 119 रन ठोके.
खबर अपडेट की जा रही है….