SL vs AFG Highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, दर्ज की शानदार जीत

SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2025 ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला खेला गया, जहां श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 60 रन बनाए। 170 रन का टारगेट को श्रीलंका की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। इस जीत के साथ ही ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब रही।

Leave a Comment