न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की भी वापसी हो गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर होने वाले गिल ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में फिर टीम की कमान संभाली. मगर पहले ही मैच में शुभमन गिल ने टीम इंडिया को फिर टेंशन दे दी. उनके बल्ले से एक अर्धशतक तो निकला लेकिन जिस तरह वो बैटिंग करते रहे, न तो उसमें बहुत लय दिखी और न ही उनकी फिटनेस 100 फीसदी दिखी.
अक्टूबर 2025 में ही टीम इंडिया के वनडे कप्तान नियुक्त किए गए शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो टीम की कमान संभाली थी लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में हुई सीरीज में चोट के कारण ऐसा नहीं कर सके. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज उनके लिए खास थी क्योंकि पहली बार भारत में वो वनडे टीम की कप्तानी कर रहे थे. मगर इसके अलावा भी उनके लिए ये सीरीज अहम है क्योंकि पिछले कुछ वक्त से वो न सिर्फ फिटनेस बल्कि फॉर्म से भी जूझ रहे हैं.
हालांकि, पहले वनडे मैच में भी शुभमन गिल पूरी तरह इन दोनों मोर्चों पर सफल नहीं दिखे. भारतीय कप्तान को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया और बहुत देर तक बांधे रखा. स्थिति ये थी कि एक वक्त पर गिल पावरप्ले में खेलने के बावजूद 27 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना सके थे. इस वक्त पर रोहित शर्मा रिस्क लेकर बड़े शॉट खेल रहे थे. रोहित के आउट होने के बाद आए विराट कोहली ने भी तेजी से बाउंड्री बटोरीं और जल्द ही गिल से आगे निकल गए लेकिन भारतीय कप्तान संघर्ष करते नजर आए.
हालांकि, धीरे-धीरे शुभमन कुछ लय हासिल करते दिखे और उन्होंने 2-3 अच्छे शॉट्स जमाकर छक्का और चौके लगाए. आखिरकार 66 गेंदों में शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक हासिल किया, जो वनडे में 7 पारियों और इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 पारियों के बाद पहला पचासा था. हालांकि इसके बाद गिल ज्यादा देर नहीं टिके और 56 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के थे. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 78.87 का था.
गिल की बैटिंग बहुत ज्यादा भरोसा दिलाने वाली नहीं रही लेकिन उससे भी ज्यादा चिंता तो भारतीय कप्तान की फिटनेस ने बढ़ाई है. पिछले 3-4 महीनों में तीन बार चोटिल हो चुके शुभमन गिल कुछ दिनों के ब्रेक के बाद टीम में लौटे थे. उम्मीद की जा रही थी कि वो अब पूरी तरह फिट होकर लगातार खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन इस पारी के दौरान फिर उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में आ गई.
पूरे 50 ओवर फील्डिंग के दौरान तो गिल किसी परेशानी में नहीं दिखे लेकिन बैटिंग के दौरान जैसे ही वो अर्धशतक के करीब पहुंचे, उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आने लगा. अर्धशतक पूरा करने के बाद तो वो काफी परेशान नजर आए और मैदान पर ही लेट गए. ऐसे में फिजियो को आकर मैदान में कुछ देर तक गिल की जांच करनी पड़ी. फिर जब वो ठीक होकर दोबारा बैटिंग के लिए लौटे तो तुरंत ही आउट होकर लौट गए. साफ था कि उनकी फिटनेस ने बैटिंग में परेशानी खड़ी की और इसके चलते ही वो आउट हो गए.