IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में होने वाला है और इस मैच से पहले बड़ी खबर ये है कि शुभमन गिल इस मुकाबले में हर हाल में उतरना चाहते हैं. जबकि भारतीय कप्तान को चोट लगी हुई है, वो पूरी तरह फिट नहीं हैं और फिर भी वो फिटनेस टेस्ट देकर इस मैच में खेलने की बात सोच रहे हैं. बता दें शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी गर्दन में खिंचाव आ गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. वो दूसरी पारी में भी बैटिंग नहीं कर पाए और भारतीय टीम 30 रनों से कोलकाता टेस्ट हार गई.
गिल गुवाहाटी में खेलने की जिद पर अड़े!
शुभमन गिल अब गुवाहाटी टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं. वो टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी पहुंच चुके हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि वो शनिवार तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे. हालांकि पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खिलाड़ी गुरुवार और शुक्रवार को होने वाले ट्रेनिंग सेशन में उतरना चाहते हैं. गिल की गर्दन में पट्टी भी लगी हुई है हालांकि उनकी हालत में सुधार हुआ है. शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने भी बुधवार सुबह एक बड़ा अपडेट दिया. बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने बताया कि गिल पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम की नजर है और उनके गुवाहाटी टेस्ट में खेलने पर फैसला 21 नवंबर को लिया जाएगा.
स्पिन फ्रेंडली पिच पर बड़ा चैलैंज
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि टीम इंडिया ने गुवाहाटी में भी स्पिन फ्रेंडली विकेट बनवाई है. कोलकाता में भी ऐसी ही 22 गज की पट्टी बनाई गई थी, जहां टीम इंडिया स्पिन के जाल में फंसकर मैच हार गई. अब गुवाहाटी में भी ऐसी ही पि बनाई गई है, अगर टीम इंडिया टॉस हार गई तो उसपर खतरा बढ़ जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है. गुवाहाटी में हार मिली तो सीरीज में क्लीन स्वीप हो जाएगा.