Shubman Gill के कारण अब T20 में वापसी नहीं कर पाएगा ये विस्फोटक ओपनर, बन कर रह जाएगा Team India का Reserve प्लेयर

Due to Shubman Gill, this explosive opener will not be able to make a comeback in T20, will remain as the reserve player of Team India.

Shubman Gill – पाठकों! टीम इंडिया (Team India) में ओपनिंग स्लॉट को लेकर हमेशा ही कड़ी टक्कर रही है। खासकर जब बात T20 फॉर्मेट की हो, तो कई युवा बल्लेबाज अपनी शानदार बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचते रहे हैं। लेकिन इस समय टीम इंडिया (Team India) में एक नाम लगातार मजबूत हो रहा है और वह है शुभमन गिल (Shubman Gill)। गिल (Shubman Gill) के बेहतरीन प्रदर्शन ने ऐसे खिलाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है, जो लंबे वक्त से T20 टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे और उनमें से एक नाम है यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)।

शुभमन गिल का एशिया कप 2025 प्रदर्शन

Shubman Gill's luck suddenly shines, he became permanent captain at the age of just 24.आकड़ो की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप 2025 (Aisa Cup) में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।

  • उन्होंने T20 एशिया कप (Asia Cup) में अब तक 21 मैचों में 578 रन बनाए हैं, औसत 30.42 का रहा है।
  • उनके नाम 3 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज हैं।
  • और तो और सुपर-4 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में गिल ने सिर्फ 28 गेंदों पर 47 रन ठोके और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। बता दे यह पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही।
  • इससे पहले 2023 ODI एशिया कप (Asia Cup) में उन्होंने 6 मैचों में 302 रन बनाए थे और टॉप स्कोरर बने थे।

इन आंकड़ों से साफ है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) एशिया कप (Asia Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में लगातार टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुए हैं।

यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड चमकदार लेकिन…

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने T20 क्रिकेट में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं।

  • उन्होंने 3000 T20 रन पूरे करने का रिकॉर्ड सबसे युवा भारतीय के तौर पर बनाया।
  • उन्होंने यह उपलब्धि शुभमन गिल (Shubman Gill) से भी कम पारियों में हासिल की।
  • आईपीएल (IPL) 2025 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जिससे एक बार फिर उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी की उम्मीद जगी।
  • टेस्ट क्रिकेट में भी वे धमाकेदार रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जैसे सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीयों में शामिल होना।

इसके बावजूद, एशिया कप 2025 (Asia Cup) की टीम में उन्हें सिर्फ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में ही जगह दी गई और मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला।

क्यों नहीं मिल पा रहा मौका?

इसकी मुख्य वजह है शुभमन गिल (Shubman Gill) की निरंतरता और भरोसेमंद बल्लेबाजी। गिल (Shubman Gill) ने जहां भी मौका मिला, रन बनाए और बड़ी साझेदारियां कीं। और तो और कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ना नहीं चाहते, क्योंकि यही जोड़ी टीम इंडिया (Team India) को शुरुआती बढ़त दिला रही है।

वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है, लेकिन जब सामने गिल (Shubman Gill) जैसा भरोसेमंद खिलाड़ी हो, तो मैनेजमेंट का झुकाव उसी पर रहता है। ऐसे में शायद यही वजह है कि जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसे विस्फोटक ओपनर को फिलहाल रिजर्व खिलाड़ी की भूमिका में ही रहना पड़ सकता है।

टीम इंडिया का ओपनिंग स्लॉट – गिल की पकड़ मजबूत

एशिया कप 2025 (Asia Cup) में शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह टीम इंडिया (Team India) की T20 बैटिंग लाइन-अप का अहम हिस्सा हैं। (Shubman Gill) गिल की स्थिरता और लगातार रन बनाने की क्षमता ने उन्हें प्राथमिक पसंद बना दिया है।

जबकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसे खिलाड़ी, भले ही दमदार रिकॉर्ड रखते हों, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया (Team India) के ओपनिंग कॉम्बिनेशन में जगह पाना उनके लिए बेहद मुश्किल होता नज़र आ रहा है।

Also Read – ‘वो मैच जीते हम जंग जीत गए…’, Haris Rauf की पत्नी ने खौलाया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का खून, सोशल मीडिया में शेयर किया विवादित पोस्ट

FAQs

क्या यशस्वी जायसवाल को एशिया कप 2025 में मौका मिलेगा?
फिलहाल गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए जायसवाल को मौके के लिए इंतजार करना होगा।
शुभमन गिल को टीम इंडिया का भरोसेमंद ओपनर क्यों माना जा रहा है?
क्योंकि उन्होंने एशिया कप और अन्य बड़े टूर्नामेंटों में लगातार रन बनाए हैं और अहम मौकों पर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है।

The post Shubman Gill के कारण अब T20 में वापसी नहीं कर पाएगा ये विस्फोटक ओपनर, बन कर रह जाएगा Team India का Reserve प्लेयर appeared first on khelja.