Shubman Gill Watch: शर्ट 70 हजार की, मगर घड़ी 5000 से भी सस्ती, गंभीर की पार्टी में ऐसे पहुंचे गिल

भारतीय क्रिकेट में इस वक्त शुभमन गिल का जलवा है. टेस्ट क्रिकेट के बाद गिल को वनडे टीम की कमान भी मिल गई है. उनके बल्ले से रन भी लगातार आ रहे हैं. IPL में वो पहले ही गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के कैप्टन बन चुके थे. इसके साथ ही लगातार गिल की ब्रांड वैल्यू बढ़ रही है और कमाई के नए-नए जरिए तैयार हो रहे हैं. अपने फैशन, स्टाइल और महंगे कपड़ों के कारण भी गिल ध्यान खींचते हैं. मगर अब भारतीय कप्तान ने एक सस्ती सी घड़ी पहनकर चौंका दिया है. इस घड़ी की कीमत 5000 रुपये से भी कम है, जो गिल की कमाई और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के महंगी घड़ी के शौक के सामने मामूली ही नजर आती है.

शुभमन गिल के हाथों में ये घड़ी नजर आई, जब वो भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के घर डिनर के लिए गए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट से ठीक पहले कोच गौतम गंभीर ने अपने घर पर पूरी टीम इंडिया को एक खास डिनर के लिए इनवाइट किया था. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस डिनर के लिए अपने पूरे स्टाइल के साथ पहुंचे थे. गिल भी इसमें शामिल थे, जहां उनकी शर्ट ने सबका ध्यान खींचा. गिल की ये शर्ट करीब 70 हजार रुपये की बताई जा रही है.

मगर जहां भारतीय कप्तान की शर्ट इतनी महंगी थी, वहीं उनकी रिस्ट वॉच ने तो चौंका ही दिया. एक तरफ टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार हैं जो लाखों-करोड़ों की घड़ियां पहनते हैं, वहीं गिल ने जो वॉच पहनी थी, उसकी कीमत सिर्फ 3995 रुपये है. जी हां, 5 हजार रुपये भी नहीं, बल्कि पूरे 4 हजार रुपये भी नहीं. सिर्फ 3995 रुपये की घड़ी. ये कैसियो कंपनी के एंटाइसर मॉडल (MPT-1302PD) की घड़ी है, जो अपने ‘टिफनी ब्लू’ डायल के लिए मशहूर है.

वैसे गिल के कैसियो के ही मशहूर स्पोर्ट्स वॉच ब्रांड G-Shock के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. वैसे ऐसा नहीं है कि भारतीय कप्तान महंगी घड़ियां नहीं पहनते. कुछ हफ्तों पहले ही गिल एक इंटरव्यू के दौरान करीब 58 हजार डॉलर यानि करीब 50 लाख रुपये की घड़ी पहने हुए नजर आए थे. उनके पास ऐसी ही और भी महंगी घड़ियां हैं. हालांकि इस मामले में सबसे आगे तो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ही नजर आते हैं जो एशिया कप के दौरान करीब 53 करोड़ रुपये की रिचर्ड मिले घड़ी पहने हुए नजर आए थे.