Shubman Gill Ruled Out: शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, सवालों के घेरे में BCCI-टीम इंडिया

जिस बात का अंदेशा था, वो अब सच साबित हो गई है. गुवाहाटी में होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कप्तान शुभमन गिल के बिना ही उतरेगी. गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में 22 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये टेस्ट मैच शुरू होगा लेकिन इस मैच में भारतीय टीम की कमान गिल के बजाए उप-कप्तान ऋषभ पंत के हाथों में होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल गर्दन की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और टीम के साथ गुवाहाटी जाने के बावजूद वो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. इतना ही नहीं, गिल का वनडे सीरीज में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

(खबर अपडेट हो रही है)