ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम के ऐलान के साथ ही फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया. उनकी जगह शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गई. वनडे कप्तानी मिलने के बाद शुभमन गिल पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने दुनिया को एक ऐसी बात बताई जो काफी दिलचस्प है. शुभमन गिल ने कहा कि अहमदाबाद टेस्ट के बीच में वनडे टीम के कप्तान का ऐलान किया गया लेकिन उन्हें ये बात पहले से पता थी कि वो वनडे कप्तान बनने वाले हैं.
शुभमन गिल को सब पता था
शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ऐलान टेस्ट मैच के बीच में हुआ लेकिन मुझे पहले ही पता चल गया था. ये एक बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान है. मैं अपने देश को वनडे फॉर्मेट में लीड करने के लिए तैयार हूं. पिछले कुछ महीने मेरे लिए रोमांचक रहे हैं और मैं भविष्य के लिए भी तैयार हूं.’ शुभमन गिल के इस बयान से साफ है कि रोहित शर्मा को हटाए जाने के बारे में वो पहले से जानते थे. वो जानते थे कि रोहित शर्मा की कप्तानी जाने वाली है. मतलब गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और शुभमन गिल के बीच पहले ही इस बारे में बातचीत हो चुकी थी.
तो अब रोहित का क्या होगा?
शुभमन गिल को पता था कि वो वनडे टीम के कप्तान बनने वाले हैं तो मतलब उनको ये भी पता होगा कि रोहित के साथ आगे क्या होने वाला है? रोहित शर्मा के लिए वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना मुश्किल बताया जा रहा है. खुद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इसकी गारंटी नहीं दे रहे हैं. लेकिन इस बीच शुभमन गिल ने ये जरूर कहा है कि टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट में विराट और रोहित की जरूरत है. बता दें विराट और रोहित दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी. सवाल ये है कि क्या ये इन दोनों के करियर की आखिरी सीरीज है?