शुभमन गिल की गर्दन की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई ने मीडिया को जानकारी दी कि भारतीय टेस्ट कप्तानी तेजी से रिकवर हो रहे हैं और वो टीम के साथ गुवाहाटी जाने वाले हैं. भारत को 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेलना है और गिल भी स्क्वाड के साथ जाएंगे. हालांकि गिल खेलेंगे या नहीं इसपर फैसला नहीं लिया गया है. बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने बताया कि गिल के खेलने पर फैसला मैच से एक दिन पहले यानि 21 नवंबर को लिया जाएगा.
शुभमन गिल की गर्दन में चोट
शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट के दौरान बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. गिल की गर्दन में खिंचाव आ गया था जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गिल को एक दिन आईसीयू में भी रखा गया लेकिन अगले ही दिन वो अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम अब उनपर नजर बनाए हुए है और उनके खेलने पर फैसला आखिरी वक्त पर लिया जाएगा. (खबर अपडेट हो रही है)