Shubman Gill Injury: शुभमन गिल फिट होने के बावजूद गुवाहाटी टेस्ट में नहीं खेलेंगे, ये है बड़ी वजह

India vs South Africa 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जाएगा और इस मैच में शुभमन गिल का खेलना लगभग नामुमकिन है. इस बीच भारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भारतीय कप्तान को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने ये तो साफ कर दिया है कि गिल अगर फिट भी हो गए तो भी उन्हें गुवाहाटी में नहीं उतारा जाएगा. सितांशु कोटक ने बयान दिया है कि शुभमन गिल रिकवर हो रहे हैं लेकिन फिट होने के बावजूद उन्हें मौका देना मुश्किल है. वो इसलिए क्योंकि टीम मैनेजमेंट नहीं चाहती कि गिल को मैच के दौरान दोबारा स्पैजम का शिकार होना पड़े.

सितांशु कोटक का गिल पर बड़ा बयान

सितांशु कोटक ने गिल की फिटनेस पर बयान दिया, ‘वो काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. लेकिन उनपर 21 नवंबर की शाम को फैसला लिया जाएगा. चाहे वो पूरी तरह फिट हो जाएं लेकिन हम ये पक्के तौर पर चाहते हैं कि उन्हें मैच में दोबारा ऐसा कुछ ना हो. डॉक्टर और फीजियो की चिंता ही ये है. अगर उन्हें लगेगा कि उन्हें दोबारा मैच में गर्दन में खिंचाव नहीं आएगा तो ही वो खेलेंगे. वरना वो रेस्ट करेंगे.’

ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में होगी. रिपोर्ट्स तो ये भी हैं कि गिल वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं और पंत ही उनकी जगह कैप्टेंसी संभालने वाले हैं. ऐसे में गिल का गुवाहाटी में बाहर बैठना आप तय समझिए. यहां चिंता की बात ये है कि गिल की गैरमौजूदगी में किसे मौका दिया जाएगा? साई सुदर्शन को मौका देने की बातें सामने आ रही हैं और उनके खेलने का मतलब ये है कि भारतीय बैटिंग लाइनअप में 7 लेफ्टी बल्लेबाज होंगे. जो कि साउथ अफ्रीकी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर के लिए अच्छी खबर होगी. हार्मर ने पहले मैच में 8 विकेट झटके थे और वो टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह बन गए थे.