साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में उनकी नाकामी का सिलसिला जारी है, जहां वो पिछली एक दर्जन से ज्यादा पारियों से नाकाम रहे हैं. (Photo: PTI)
हालांकि, इस नाकामी के बीच शुभमन गिल को जल्द ही एक अच्छी खबर मिलने वाली है क्योंकि BCCI की ओर से उनको बड़ा इनाम मिलने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को जल्द ही BCCI की ओर से सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में A-प्लस ग्रेड में प्रमोट किया जाएगा.
(Photo: PTI)
भारतीय क्रिकेट में हाल के वक्त में गिल के बढ़े हुए कद को देखते हुए उन्हें ये प्रमोशन मिलने जा रहा है. स्टार बल्लेबाज को इसी साल पहले टेस्ट और फिर वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. वहीं टी20 टीम में उन्हें उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. (Photo: PTI)
BCCI की ओर से खिलाड़ियों के लिए 4 ग्रेड तय किए गए हैं, जिसमें ऑल फॉर्मेट प्लेयर्स में से चुनिंदा खिलाड़ियों को सबसे ऊंचे A+ में रखा जाता है. इसमें आने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये साल के मिलते हैं. गिल फिलहाल A ग्रेड में हैं, जिसमें 5 करोड़ मिलते हैं. इसके अलावा B ग्रेड में 3 करोड़ और C ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ मिलते हैं.
(Photo: PTI)
जहां गिल का प्रमोशन तय है, वहीं नजरें इस बात पर हैं कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा को अभी भी A+ में ही रखा जाएगा या फिर सिर्फ वनडे फॉर्मेट में एक्टिव रहने के कारण A ग्रेड में भेजा जाएगा. फिलहाल A+ में रोहित-विराट के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी हैं और इन दोनों गेंदबाजों का बरकरार रहना तय है. (Photo: PTI)



