Shubman Gill Selection: शुभमन गिल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दाएं हाथ का ये ओपनिंग बल्लेबाज टीम इंडिया में लौट आया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान गिल चोटिल हो गए थे. उनकी गर्दन में चोट लग गई थी लेकिन अब वो फिर फिट हो गए हैं. शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. गिल बेंगलुरु के सेंटर फॉर एक्सीलेंस में थे जहां उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है.
रायपुर वनडे से पहले सेलेक्शन
शुभमन गिल का सेलेक्शन रायपुर वनडे से पहले किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रायपुर वनडे से पहले चयनकर्ताओं की बैठक हुई और उसमें टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी गई जिसमें शुभमन गिल को सेलेक्ट कर लिया गया. दूसरे खिलाड़ियों के नाम का खुलासा अबतक नहीं हुआ है लेकिन देर शाम तक इसका ऐलान हो सकता है.