Shubman Gill: शुभमन गिल अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग, मिली इस टीम में एंट्री

Shubman Gill in Vijay Hazare Trophy: शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया लेकिन अब ये खिलाड़ी इस झटके से आगे बढ़ते हुए दूसरी टीम के लिए अपना दम दिखाता नजर आएगा. शुभमन गिल पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले हैं. पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें शुभमन गिल का नाम भी शामिल है. शुभमन गिल के अलावा पंजाब की टीम में अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह भी खेलते नजर आएंगे.

शुभमन गिल क्यों खेल रहे हैं विजय हजारे

शुभमन गिल अगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट भी होते, तो भी उन्हें विजय हजारे के कम से कम दो मैच तो खेलने ही होते. दरअसल बीसीसीआई ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो मैच खेलने के निर्देश दिए हैं. खैर अब गिल टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे तो ये खिलाड़ी पंजाब के लिए लगभग सभी लीग मैच खेलेगा.

गिल के लिए कितनी अहम विजय हजारे ट्रॉफी?

विजय हजारे ट्रॉफी शुभमन गिल के लिए बेहद अहम है. ये खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म में चल रहा है और अपनी लय पाने के लिए अब गिल को विजय हजारे में रन बनाने होंगे. पंजाब की टीम 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और लीग के सभी सात मैच जयपुर में खेले जाएंगे. पिछले सीजन में क्वार्टर फाइनल में बाहर होने वाली इस टीम के पास प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, रमनदीप सिंह, संवीर सिंह और हरप्रीत बराड़ जैसे मजबूत बल्लेबाज हैं. वहीं गिल और अभिषेक शर्मा इस टीम में ओपनिंग करते नजर आएंगे. पंजाब की टीम मुंबई, गोवा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम के साथ एक ही ग्रुप में है. इस ग्रुप के लीग के मैच 8 जनवरी को खत्म होंगे.

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम क्या है?

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा.