Shubman Gill: ‘आराम करना है तो IPL छोड़ दें शुभमन गिल’, कप्तानी छोड़ने की सलाह भी मिली

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लगी हुई है जिसके बाद अब उनके वर्कलोड मैनेजमेंट की बातें होने लगी हैं. इस बीच आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर बताया है कि गौतम गंभीर का मानना है कि जो खिलाड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट चाहता है उन्हें पहले आईपीएल छोड़ देना चाहिए. आकाश चोपड़ा ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट से पहले कहा, ‘मैंने गौतम गंभीर से वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर आपको वर्कलोड मैनेजमेंट करना है तो आईपीएल छोड़ दें.’

शुभमन को कप्तानी छोड़ने की सलाह

आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को भी निजी सलाह दी. चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल को आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.आकाश चोपड़ा ने कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी आपको और ज्यादा दबाव में रखती है. बल्लेबाज के तौर पर अगर आप खेलेंगे तो दिमागी तौर पर आप ज्यादा फ्रेश रहेंगे. आकाश चोपड़ा ने सलाह दी, ‘अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम की कप्तानी आप पर ज्यादा दबाव डाल रही है तो कप्तानी छोड़ दीजिए. एक बल्लेबाज के तौर पर आप खेल को अलग तरीके से खेल सकते हो.’ आकाश चोपड़ा ने कहा कि विराट कोहली ने भी इस तरीके से तीनों फॉर्मेट खेले और आईपीएल में भी जमकर रन बनाए.

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘विराट कोहली सालों तक ऐसा ही करते रहे. तीनों फॉर्मेट खेले, कभी ब्रेक नहीं लिया.मैं गौतम की इस राय से सहमत हूं कि जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो आप भारत के लिए ही खेलते हैं. अगर आपको ब्रेक की ज़रूरत है, तो कुछ मैचों के लिए या आईपीएल में कप्तानी से ब्रेक लेकर अपना काम हल्का करें.’

शुभमन गिल की गर्दन में चोट

शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. पहले टेस्ट के दौरान उनकी गर्दन में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा, वो दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं कर सके. बाद में टीम इंडिया ये मैच भी हार गई. अब शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर होते नजर आ रहे हैं. यही नहीं उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलना मुश्किल है.