भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ा झटका लगा था, लेकिन अब राहत भरी खबर सामने आ रही है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के चलते अय्यर गिर गए थे. इस हादसे में उनकी स्पिलिन में चोट आ गई थी और मेडिकल जांच में हल्की इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि हुई. जिसके चलते उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी सर्जरी पर बड़ा अपडेट सामने आया है.
श्रेयस अय्यर का हुआ ऑपरेशन
अब अच्छी खबर यह है कि श्रेयस अय्यर की स्पिलिन की चोट के लिए छोटी सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है और वह ICU से बाहर आ गए हैं. यह एक मामूली सर्जरी थी, लेकिन उन्हें कम से कम पांच दिन और ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है. ऐसे में उन्हें अगले कुछ दिन अस्पताल में ही रहना पड़ेगा. अब वह खतरे से बाहर हैं और रिकवरी की राह पर हैं, तो क्रिकेट फैंस ने राहत की सांस ली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर की हालत में तेजी से सुधार हुआ है. वह सामान्य वार्ड में शिफ्ट हो चुके हैं और जल्द ही पूरी तरह फिट होकर अपने घर लौट सकते हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी सिडनी में उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है. BCCI की मेडिकल टीम लगातार सिडनी के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के संपर्क में है.
खबर अपडेट हो रही है…