Shreyas Iyer Injury Update: श्रेयस अय्यर के माता-पिता को BCCI भेजेगी सिडनी, पसलियों के अंदर खून का रिसाव

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर सिडनी वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि उनके माता-पिता जल्द सिडनी जा सकते हैं, जिसके लिए बीसीसीआई खुद इंतजाम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनके परिवार के किसी सदस्य को जल्द से जल्द सिडनी पहुंचाने के काम में लगा है. हालांकि अबतक ये साफ नहीं हुआ है कि वो कबतक सिडनी पहुंचेंगे. अभी ये भी साफ नहीं है कि उनके माता-पिता दोनों जाएंगे या नहीं, लेकिन जल्द से जल्द कोई ना कोई परिवार का सदस्य अस्पताल में उनके साथ रहेगा.

श्रेयस अय्यर की पसलियों के अंदर खून का रिसाव

श्रेयस अय्यर की पसलियों के अंदर खून का रिसाव हो रहा है. साथ ही उनकी स्प्लीन भी चोटिल है. यही वजह है कि उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, वो अगले 48 घंटों तक वहीं रहेंगे. अगर अगले 48 घंटों में श्रेयस अय्यर की हालत नहीं सुधरी तो उन्हें अस्पताल में एक हफ्ता और रहना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स हैं कि सिडनी में डॉक्टरों की टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है और भारतीय क्रिकेट टीम के डॉक्टर रिजवान भी उनके साथ हैं. बीसीसीआई के बयान के मुताबिक श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर नहीं है वो अच्छी तरह से उबर रहे हैं.

श्रेयस अय्यर का चोटों से गहरा नाता

श्रेयस अय्यर का भी चोटों से गहरा नाता रहा है. ये खिलाड़ी पिछले 4 सालों में 4 बड़ी चोट झेल चुका है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है. श्रेयस अय्यर को साल 2021 में कंधे की चोट लगी थी जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. इस इंजरी के बाद वो दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी से भी हट गए, उनकी जगह पंत कप्तान बन गए थे. 2023 में अय्यर को लोअर बैक इंजरी हुई जिसके चलते वो आईपीएल नहीं खेल सके. 2024 में फिर लोअर बैक में उन्हें असहजता महसूस हुई और उन्होंने अब टेस्ट क्रिकेट से ही ब्रेक ले लिया है. अब उनके रिब्स में चोट लग गई है. खैर हर बार अय्यर ने धमाकेदार वापसी की है, इस बार भी फैंस को अय्यर से यही उम्मीद होगी.