भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान गंभीर चोट का सामना करना पड़ा. मैदान पर एक कैच पकड़ने के चलते उनकी पसलियों में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर को इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत के चलते एहतियातन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. इस घटना ने क्रिकेट फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है, और सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इस मुश्किल समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर को किस तरह की मदद देगी.
श्रेयस अय्यर को ये सुविधाएं देगी BCCI
श्रेयस अय्यर, जो भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं, बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में भी शामिल हैं. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई की पॉलिसी काफी साफ और मददगार हैं, खासकर चोट के मामलों में. बोर्ड ने अपने कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट की अच्छी व्यवस्था कर रखी है, ताकि वह बिना किसी चिंता के अपनी रिकवरी पर ध्यान दे सकें.
BCCI की मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम
बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए एक खास मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम लागू कर रखी है. इस स्कीम के तहत, देश के लिए खेलते समय लगी चोटों के इलाज का पूरा खर्च कवर करती है. श्रेयस अय्यर के मामले में, उनके अस्पताल में भर्ती होने, आईसीयू में इलाज और बाकी इलाज के से जुड़े सभी खर्चों को इस इंश्योरेंस स्कीम के तहत कवर किया जाएगा.
BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में स्थित है, जो खिलाड़ियों की रिकवरी और रिहैबिलिटेशन के लिए एक वर्ल्ड क्लास सेंटर है. श्रेयस अय्यर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विशेषज्ञ डॉक्टरों, फिजियोथेरेपिस्ट, ट्रेनर और स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज और रिहैबिलिटेशन की सुविधा मिलेगी. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अत्याधुनिक उपकरण और तकनीकें उपलब्ध हैं, जो खिलाड़ियों को जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने में मदद करती हैं. अय्यर की चोट की गंभीरता को देखते हुए, उनकी रिकवरी प्रोसेस को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विशेषज्ञों की ओर से मॉनिटर किया जाएगा, ताकि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर क्रिकेट में वापसी कर सकें. इस दौरान उन्हें एक भी रुपए खर्च नहीं करना होगा.
IPL 2021 में ना खेलने पर मिले थे 7 करोड़ रुपए
बता दें, बीसीसीआई अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को फाइनेंशियल सपोर्ट भी करती है. अगर कोई क्रिकेटर देश के लिए खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो जाता है और आईपीएल में नहीं खेल पाता है, तब उसे पूरी सैलरी दी जाती है. साल 2021 में श्रेयस अय्यर एक वनडे मैच खेलते समय बाएं कंधे में चोट लगने के कारण आईपीएल के 14वें सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए थे. तब दिल्ली कैपिटल्स ने अय्यर को 7 करोड़ रुपए का पूरा वेतन दिया था.