टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा खुलासा किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. इसकी जानकारी उन्होंने बोर्ड को दी थी. इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंडिया-ए की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को सौंपी गई, जबकि पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी की थी. अब BCCI का कहना है कि श्रेयस अय्यर कुछ महीने तक इस लंबे फॉर्मेट की क्रिकेट से दूर रहेंगे.
6 महीने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक ब्रेक ले लिया. उन्होंने इसकी जानकारी BCCI को दी. अब BCCI की ओर से इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने कंफर्म किया है कि श्रेयस अय्यर करीब 6 महीने तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे.
खबर अपडेट की जा रही है…