Shoaib Malik Retirement: शोएब मलिक ने PSL से लिया संन्यास, 4 टीमों के लिए खेले, ऐसा रहा करियर

Shoaib Malik: आखिरकार शोएब मलिक ने पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास ले ही लिया. अगले महीने ये खिलाड़ी 44 साल का हो जाएगा और अब जाकर शोएब मलिक ने लीग को छोड़ने का फैसला किया है. शोएब मलिक साल 2016 से ही इस लीग को खेल रहे थे और उन्होंने चार टीमों का प्रतिनिधित्व किया. वो कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस के कप्तान रहे. साथ ही उन्होंने पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स का भी प्रतिनिधित्व किया. शोएब मलिक ने कुल 92 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2318 रन निकले. उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए और उनके नाम 16 विकेट भी हैं.

शोएब मलिक का PSL करियर

शोएब मलिक पाकिस्तान सुपर लीग के पहले ही सीजन में कराची किंग्स के कप्तान थे, लेकिन उनकी टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और टीम महज 2 ही मैच जीती. सीजन के दौरान ही कप्तानी शोएब मलिक से रवि बोपारा को दे दी गई. इसके बाद मलिक दूसरे सीजन में ऑलराउंडर के तौर पर खेले. PSL 2018 में वो Multan Sultans के कप्तान बने, जहां उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची. इसके बाद शोएब मलिक पाकिस्तान सुपर लीग में 2020 से 2022 तक पेशावर जाल्मी के लिए खएले. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में उनकी कराची किंग्स में वापसी हुई. साल 2025 में वो क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेले और अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.