पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एशिया कप में प्रदर्शन दयनीय रहा है. भारत के खिलाफ दोनों मैचों में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम से लेकर बोर्ड पर सवाल उठा रहे हैं. शोएब अख्तर ने तो यहां तक कह दिया है कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कभी कोच नहीं बनाएगा. अख्तर ने कहा कि क्रिकेट के फील्ड में 15 साल बिताने के बावजूद उन्हें धोखेबाज जैसा महसूस होता है. शोएब अख्तर ने एक और चौंकाने वाली बात कही. अख्तर ने कहा कि अगर उन्हें हेड कोच बना दिया जाएगा तो वो 20 सदस्यों वाली सेलेक्शन कमेटी बनाएंगे.
‘मुझे कभी कोच नहीं बनाएगी पीसीबी‘
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘सबसे पहली बात तो ये है कि पीसीबी मुझे कभी कोच नहीं बनाएगा. वजह ये है कि मैं सही काम करूंगा. मैं ये नहीं कह रहा कि सारे अधिकार मुझे दे दो. मैं टीव वर्क में भरोसा करता हूं. मैं साथ मिलकर काम करने में विश्वास करता हूं. ऐसा नहीं है कि मुझे अधिकार दे दो और मैं सब ठीक कर दूंगा. ऐसा नहीं है. मैं 20 सदस्यों वाली चयन समिति चाहता हूं. मैं उनकी सलाह मानूंगा और मिलकर काम होगा.‘ शोएब अख्तर ने माइक हेसन की कोचिंग और चयन को बेतुका बता दिया.
शोएब अख्तर ने मांगा 3 साल का समय
शोएब अख्तर ने आगे दावा किया कि गलतियों को सुधारने के लिए उन्हें तीन साल का समय चाहिए. अख्तर ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारने के लिए अगर मुझे तीन साल का वक्त दिया जाए, खिलाड़ियों को भरोसा और विश्वास दिया जाए. मैं सैम को कहूंगा कि जाओ खुलकर खेलो. अभिषेक के पास लाइसेंस है तो तुम भी खेल सकते हो. सैम को ड्रॉप नहीं करने का आश्वासन दूंगा. मैं सैम को एक साल दूंगा और कहूंगा कि पूरा साल तुम्हारा है, फिर मैं देखता हूं कि कैसे वो अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगा. सैम अय्यूब डरा हुआ है. अभिषेक के पास लाइसेंस है इसलिए वो खुलकर खेलता है.‘