Shivang Kumar Bowling: जिस कर्नाटक के बल्लेबाजों ने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा था, जिसके बल्लेबाज हर मैच में मजाक ही मजाक में शतक लगा रहे थे, उसी कर्नाटक की टीम को मध्य प्रदेश के एक गेंदबाज ने तहस-नहस कर दिया. बात हो रही है शिवांग कुमार की, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 7वें राउंड के मैच में कर्नाटक को महज 207 रनों पर ढेर कर दिया. मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी ने कर्नाटक के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए और उन्होंने 10 ओवर में महज 45 ही रन दिए.
शिवांग कुमार का कर्नाटक पर कहर बरपा
शिवांग कुमार चाइनामैन गेंदबाज हैं, मतलब उनके पास कुलदीप यादव जैसी आर्ट है. इस खिलाड़ी ने अपनी कलाई के जादू से कर्नाटक के बल्लेबाजों को फंसाया. इस खिलाड़ी ने कर्नाटक के मिडिल-ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. वो अभिनव मनोहर, रविचंद्रन स्मरण, श्रीशा एस आचार, केएल श्रीजीत और श्रेयस गोपाल का विकेट ले गए. शिवांग कुमार ने श्रेयस गोपाल को जिस अंदाज में बोल्ड कर पांच विकेट हासिल किए उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गेंद को देखकर शिवांग के टैलेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Beauty
Shivang Kumar bowls a cracker to dismiss Shreyas Gopal
#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard
https://t.co/bRej7wvAw9 pic.twitter.com/cOS8ZvjfAM
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 8, 2026
शिवांग का दिखेगा आईपीएल में जलवा
23 साल के शिवांग कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख की कीमत पर आईपीएल 2026 के लिए खरीदा है. गजब की बात ये है कि शिवांग अभी घरेलू क्रिकेट में काफी नए हैं. इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने उनपर दांव लगाया. बता दें इस खिलाड़ी ने महज 3 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनके नाम 10 विकेट हैं. अपने तीसरे ही लिस्ट ए मैच में उन्होंने फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया. टी20 में ये खिलाड़ी चार मैचों में चार विकेट झटक चुका है. शिवांग इसके अलावा बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. वो दो लिस्ट ए मैच में एक अर्धशतक लगा चुके हैं.
शिवांग कुमार का इतिहास
शिवांग कुमार का जन्म यूपी के मुरादाबाद में हुआ. उनके पिता प्रवीण कुमार बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं. फिलहाल प्रवीण कुमार रेलवे में चीफ टिकट इंस्पेक्टर हैं. 2015 में शिवांग मध्य प्रदेश चले गए और उन्होंने वहां अंडर 16, अंडर 17, अंडर 19 और अंडर 23 टीमों में जगह बनाई. अब ये खिलाड़ी मध्य प्रदेश की सीनियर टीम में आकर अपना कमाल दिखा रहा है. मौका मिला तो आईपीएल में भी ये खिलाड़ी अपना दम दिखा सकता है.

#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
https://t.co/bRej7wvAw9 pic.twitter.com/cOS8ZvjfAM