Sheffield Shield VIDEO: किसी को शॉर्ट बॉल पर लगी चोट तो कोई यॉर्कर पर पकड़ा पैर, मिचेल स्टार्क के आगे सब लाचार

21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की शुरुआत हो रही है. लेकिन, उससे पहले उस सीरीज के लिए चुने गए सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं. मिचेल स्टार्क भी उनमें से एक हैं, जिनका कहर 10 नवंबर से शुरू हुए विक्टोरिया बनाम न्यू साउथ वेल्स के मैच में देखने को मिला. इस मैच में न्यू साउथ वेल्स से खेल रहे मिचेल स्टार्क की गेंदें विक्टोरियाई बल्लेबाजों के खिलाफ आग उगलती दिखी. ऐसे में किसी के पैर के अंगूठे में चोट लगी तो किसी के हाथ में.

यॉर्कर पर बल्लेबाज आउट ही नहीं हुआ, पैर भी पकड़ लिया

विक्टोरिया की टीम ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन, उसके इस फैसले को मिचेल स्टार्क ने ज्यादा सही साबित नहीं होने दिया. विक्टोरिया के ओपनर्स ने स्कोर बोर्ड पर अभी 29 रन ही जोड़े थे कि स्टार्क ने उन्हें पहला झटका दे दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का दिया ये झटका भी ऐसा रहा कि विक्टोरियाई बल्लेबाज हैरी डिक्सन ने अपने पांव ही पकड़ लिए.


स्टार्क ने हैरी डिक्सन को अपनी उस सटीक यॉर्कर पर आउट किया, जिसके लिए वो मशहूर हैं. स्टार्क की वो यॉर्कर सीधा डिक्सन के पैर के अंगूठे पर जाकर लगी. इससे वो LBW तो हुए ही, साथ ही अपना पैर भी पकड़े दिखे. शेफील्ड शील्ड में स्टार्क की आग बरसाती गेंदबाजी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाने लगे हैं.

स्टार्क के शॉर्ट बॉल से कैंपबेल के हाथ पर लगी चोट

स्टार्क ने यॉर्कर से अगर हैरी डिक्सन के पैर के अंगूठे को निशाना बनाया, तो आगे अपनी शॉर्ट गेंदों से वो विक्टोरिया के दूसरे ओपनर कैंपबेल केलावे को भी चोटिल करते दिखे. और, चोट देने के बाद आखिरकार उन्होंने उनका भी विकेट ले ही लिया. स्टार्क ने कैंपबेल को फिलिप्स के हाथों कैच करवाया.


ओपनर कैंपबेल केलावे के आउट होने के बाद आए विक्टोरिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ओलिवर पिक को तो स्टार्क ने खाता खोलने से पहले ही पवेलियन पहुंचा दिया. ये भी कैच आउट हुए.

विक्टोरिया के टॉप ऑर्डर पर स्टार्क का कहर

विक्टोरिया के टॉप ऑर्डर पर मिचेल स्टार्क का असर ऐसा रहा कि उन्होंने उनके गिरे पहले 4 विकेटों में से 3 विकेट अपने नाम किए. कुल मिलाकर स्टार्क एशेज से पहले कमाल के फॉर्म में दिख रहे हैं. शेफील्ड शील्ड में उनकी आग बरपाती गेंदों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि इंग्लैंड के लिए राख की लड़ाई कितनी चुनौतियों से भरी होने वाली है..