21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की शुरुआत हो रही है. लेकिन, उससे पहले उस सीरीज के लिए चुने गए सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं. मिचेल स्टार्क भी उनमें से एक हैं, जिनका कहर 10 नवंबर से शुरू हुए विक्टोरिया बनाम न्यू साउथ वेल्स के मैच में देखने को मिला. इस मैच में न्यू साउथ वेल्स से खेल रहे मिचेल स्टार्क की गेंदें विक्टोरियाई बल्लेबाजों के खिलाफ आग उगलती दिखी. ऐसे में किसी के पैर के अंगूठे में चोट लगी तो किसी के हाथ में.
यॉर्कर पर बल्लेबाज आउट ही नहीं हुआ, पैर भी पकड़ लिया
विक्टोरिया की टीम ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन, उसके इस फैसले को मिचेल स्टार्क ने ज्यादा सही साबित नहीं होने दिया. विक्टोरिया के ओपनर्स ने स्कोर बोर्ड पर अभी 29 रन ही जोड़े थे कि स्टार्क ने उन्हें पहला झटका दे दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का दिया ये झटका भी ऐसा रहा कि विक्टोरियाई बल्लेबाज हैरी डिक्सन ने अपने पांव ही पकड़ लिए.
Our Australian bowlers are off to a flyer before lunch in the #SheffieldShield
Starc, Lyon and Doggett all have a wicket early! pic.twitter.com/6miHCVA5Xt
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 10, 2025
स्टार्क ने हैरी डिक्सन को अपनी उस सटीक यॉर्कर पर आउट किया, जिसके लिए वो मशहूर हैं. स्टार्क की वो यॉर्कर सीधा डिक्सन के पैर के अंगूठे पर जाकर लगी. इससे वो LBW तो हुए ही, साथ ही अपना पैर भी पकड़े दिखे. शेफील्ड शील्ड में स्टार्क की आग बरसाती गेंदबाजी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाने लगे हैं.
Hmmm looked going down for me. Still an excellent delivery by starc #SheffieldShield pic.twitter.com/nG5g75gaOU
— Coach Lucas (@lukeR15sky) November 10, 2025
स्टार्क के शॉर्ट बॉल से कैंपबेल के हाथ पर लगी चोट
स्टार्क ने यॉर्कर से अगर हैरी डिक्सन के पैर के अंगूठे को निशाना बनाया, तो आगे अपनी शॉर्ट गेंदों से वो विक्टोरिया के दूसरे ओपनर कैंपबेल केलावे को भी चोटिल करते दिखे. और, चोट देने के बाद आखिरकार उन्होंने उनका भी विकेट ले ही लिया. स्टार्क ने कैंपबेल को फिलिप्स के हाथों कैच करवाया.
Campbell Kellaway, who has been playing very well, takes a painful blow on his left hand from a Mitchell Starc short ball#SheffieldShield
— Andrew McGlashan (@andymcg_cricket) November 10, 2025
ओपनर कैंपबेल केलावे के आउट होने के बाद आए विक्टोरिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ओलिवर पिक को तो स्टार्क ने खाता खोलने से पहले ही पवेलियन पहुंचा दिया. ये भी कैच आउट हुए.
विक्टोरिया के टॉप ऑर्डर पर स्टार्क का कहर
विक्टोरिया के टॉप ऑर्डर पर मिचेल स्टार्क का असर ऐसा रहा कि उन्होंने उनके गिरे पहले 4 विकेटों में से 3 विकेट अपने नाम किए. कुल मिलाकर स्टार्क एशेज से पहले कमाल के फॉर्म में दिख रहे हैं. शेफील्ड शील्ड में उनकी आग बरपाती गेंदों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि इंग्लैंड के लिए राख की लड़ाई कितनी चुनौतियों से भरी होने वाली है..
