Shaun Marsh: शॉन मार्श के हाथों से बैट फिसलकर विकेट पर लगा, हो गए आउट, टीम भी मैच हारी

Shaun Marsh hit-wicket: गोवा में खेली जा रही World Legends Pro T20 League के 8वें मैच में महाराष्ट्र टायकूंस को दिल्ली ने 3 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाए, जवाब में दिल्ली की टीम ने ये लक्ष्य 4 गेंद पहले 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच की जीत के हीरो इसरु उडाना रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि मुकाबले में चर्चा का विषय शॉन मार्श का विकेट रहा, जिन्हें हरभजन ने हिट-विकेट आउट किया. हरभजन की गेंद पर शॉन मार्श बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए.

शॉन मार्श हुए हिट विकेट

शॉन मार्श पावरप्ले खत्म होने के तुरंत बाद 7वें ओवर में हिट विकेट आउट हुए. हरभजन की गेंद पर उन्होंने लेग साइड में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ला उनके हाथों से फिसल गया और वो सीधे विकेट पर जा लगा. मार्श को हिट विकेट आउट दे दिया गया. मार्श को इस तरह आउट होता देख हरभजन सिंह को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महाराष्ट्र को मिली हार

मार्श के आउट होने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने 31 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेली. गेल ने 40 रन बनाए लेकिन उन्होंने इसके लिए 40 गेंद खेली, उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा. कप्तान हरभजन सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 1 विकेट झटका. इसरु उडाना ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया. इसके बाद दिल्ली की शुरुआत खराब रही. चैडविक वॉल्टन, योगेश टकावाले और गुरकीरत मान जल्दी आउट हो गए. इसके बाद शेल्डन जैक्सन ने 29 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. इरफान पठान ने 32 और अंत में इसरु उडाना ने 17 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इसरु उडाना को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.