India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को दो बार हरा दिया है. पहली बार टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीता और दूसरी टक्कर में 6 विकेट से जीत दर्ज की इसके बावजूद पाकिस्तान की अकड़ खत्म नहीं हुई है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने दो मैच हारने के बाद भी भारत को हराने की धमकी दी है. शाहीन अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के बाद कहा कि भारतीय टीम को वो एशिया कप के फाइनल में हरा देंगे. लेकिन हंसी की बात ये है कि पाकिस्तान खुद अब तक एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंचा है और वो भारत को देख लेने की धमकी दे रहे हैं.
शाहीन अफरीदी की भारत को धमकी
शाहीन अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और इसके बाद उन्होंने ऐसी बात कही जो सच में हैरतअंगेज है. शाहीन ने कहा, ‘टीम इंडिया अबतक फाइनल में नहीं पहुंची है. जो वो फाइनल में पहुंचेंगे तो हम उन्हें देख लेंगे. हम यहां फाइनल और एशिया कप जीतने आए हैं. जो भी टीम फाइनल पहुंचेगी हम उनके लिए तैयार हैं. हम उन्हें हरा देंगे.‘ बता दें शाहीन ने ये बयान सूर्यकुमार यादव के उस कमेंट पर दिया जिससे पाकिस्तान के फैंस और खिलाड़ी बौखलाए हुए हैं. सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टक्कर ही नहीं हैं क्योंकि पड़ोसी मुल्क पिछले कुछ सालों में लगातार हार ही रहा है.
Shaheen Shah Afridi said “Suryakumar has his own opinion, let him speak. They havent reached the final yet when they do, we will see. We are here to win the Asia Cup” pic.twitter.com/AdBFeWDZ8v
— junaiz (@dhillow_) September 24, 2025
पाकिस्तान खुद फाइनल में नहीं पहुंचा
पाकिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर 4 राउंड में एक मैच भारत से हारी है और श्रीलंका को उसने हराया है. अभी उसका एक मैच बाकी है जो उसे बांग्लादेश से खेलना है. अगर बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हरा देगी तो पाकिस्तानी टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच ही नहीं पाएगी. दूसरी ओर टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है. अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को हरा देती है तो उसकी फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. अगर टीम इंडिया को हार भी मिली तो भी उसके पास श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका होगा, जिसे जीतकर उसे फाइनल का टिकट मिलेगा.