Shafali Verma: कहां हैं शेफाली वर्मा? PM मोदी से नहीं की मुलाकात, ये है वजह

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा, और इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए पूरी टीम 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर पहुंची. लेकिन इस खास मौके पर युवा ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा की गैरमौजूदगी सभी की नजरों में रही. वह इस खास मौके पर टीम के साथ नहीं थी. टीम की इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाली शेफाली आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए क्यों नहीं पहुंची, ये फैंस के लिए एक बड़ा सवाल. हालांकि, इसके बीच एक बड़ी वजह भी है.

PM मोदी के निवास क्यों नहीं पहुंचीं शेफाली वर्मा?

दरअसल, शेफाली वर्मा बिजी शेड्यूल के चलते दिल्ली में आयोजित इस सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो सकीं. दरअसल, वह इंटर-जोनल टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए पहले ही नागालैंड रवाना हो चुकी हैं. इस टूर्नामेंट में वह नॉर्थ जोन टीम की कप्तानी करने वाली है. यानी घरेलू क्रिकेट में उनकी कमिटमेंट ने उन्हें टीम के साथ आने से रोक दिया. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने उनकी उपलब्धि को कम नहीं किया. साथी खिलाड़ियों और अधिकारियों ने शेफाली के योगदान को खुलकर सराहा.

शेफाली वर्मा के अलावा सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री से मिलीं. खास बात ये रही कि चोटिल प्रतिका रावल भी टीम के साथ नजर आईं, जो सेमीफाइनल मैच से पहले चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं. लेकिन वह वह व्हीलचेयर पर बैठकर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचीं, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. बता दें, इस खास मुलाकात के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को प्रधानमंत्री कार्यालय से दो दिन पहले ही औपचारिक निमंत्रण मिला था. वहीं, टीम 4 नवंबर को ही दिल्ली आ गई थी.

शेफाली वर्मा बनीं सबसे बड़ी मैच विनर

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत में शेफाली वर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थीं. लेकिन सेमीफाइनल मैच से पहले वह बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल हुईं थीं. इसके बाद उन्हें फाइनल मैच में भी खेलने का मौका मिला. इस मुकाबले में उन्होंने 78 गेंदों में 87 रनों की एक अहम पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में भी 2 विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.