Narendra Modi Questions to Shafali Verma: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. इसके बाद बुधवार, 5 नवंबर को चैंपियन महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीए मोदी ने टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा से कई सवाल किए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी ने क्या पूछे सवाल?
भारतीय महिला टीम से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के कुछ दिलचस्प सवाल पूछे. उन्होंने शेफाली से पूछा कि रोहतक से पहलवान से निकलते हैं आप कैसे क्रिकेटर बनीं? आप कभी अखाड़े के खेल में उतरी हैं? इस पर शेफाली वर्मा ने बताया कि हां सर, रोहतक से पहलवान और कबड्डी खिलाड़ी बहुत निकलते हैं. मेरे पापा क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन वो अपना सपना पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने मुझमें अपनी छवि देखी और मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. शेफाली ने बताया कि मैं कभी अखाड़े वाला खेल नहीं खेली हूं.
इस दौरान पीएम ने पूछा कि कोई कैच लेने के बाद हंसे, ये मैंने देखा है, लेकिन आप साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज सुने लुस का कैच लेने से पहले हंस रही थी कैसे? इस पर शेफाली वर्मा ने कहा कि सर, मैं अपने मन में बोल रही थी कि कैच मेरे पास आ जा और जब कैच मेरे पास आ गई तो मुझे हंसी आ गई. आखिरी 2 मैचों में मौका मिलने के सवाल पर शेफाली ने कहा कि मैं घरेलू क्रिकेट खेल रही थी. फिर टीम ने विश्वास दिखाया. मुझे बुलाया. मैंने खुद से वादा किया कि मुझे टीम के लिए अच्छा करना है और टीम को जितना है.
VIDEO | Delhi: During ICC Women’s World Cup winning Team India’s interaction with PM Modi, Shafali Verma says, “I am Rohtak (Haryana) which is usually known for wrestling, kabaddi players. My father wanted to become cricketer, but he couldn’t. I and my brother used to watch pic.twitter.com/pvakMRNa1G
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
शेफाली ने किया था शानदार प्रदर्शन
महिला वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले बल्ले से दम दिखाते हुए 78 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए और इसके बाद उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए. इसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बांग्लादेश के खिलाफ लीग मुकाबले में प्रतिका रावल चोटिल हो गई थी. इसके बाद शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया था.