Sarfaraz Khan in SMAT 2025: सरफराज खान को रेड बॉल क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है लेकिन अब सफेद गेंद के खेल में भी इस खिलाड़ी ने कमाल दिखा दिया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ मुंबई को जीत दिलाई. सरफराज खान ने इस मुकाबले में 25 गेंदों में 64 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 256 का रहा. सरफराज खान की ये पारी इसलिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने ये तूफानी इनिंग आईपीएल 2026 ऑक्शन से ठीक पहले खेली है.
सरफराज की तूफानी बैटिंग
सरफराज खान ने हरियाणा के खिलाफ नंबर 3 पर उतरकर कमाल बैटिंग की. अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद ये खिलाड़ी क्रीज पर आया और आते ही उन्होंने हरियाणा के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. इन दोनों खिलाड़ियों ने महज 6 ओवर में मुंबई को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. सरफराज पावरप्ले में बहुत खतरनाक नजर आए. उन्होंने महज 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया. 64 रनों की पारी में सरफराज ने 9 चौके और 3 छक्के मारे. मतलब छक्के चौके से ही उन्होंने 54 रन बना डाले.
आईपीएल 2026 में सरफराज पर बरसेंगे करोड़ों?
सरफराज खान ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से ठीक पहले ये इनिंग खेली है और मुमकिन है कि उनपर आईपीएल की कोई टीम दांव जरूर लगाए. ये खिलाड़ी 75 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरेगा और सरफराज को उम्मीद होगी कि उन्हें कोई खरीदार मिले. बता दें सरफराज खान पिछले चार सालों से मायूसी झेल रहे हैं. आईपीएल 2021 के बाद से उन्हें इस लीग में खेलने का कोई मौका नहीं मिला. सरफराज ने आईपीएल में 40 मैचों में 23.21 की औसत से 441 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. हालांकि पिछले कुछ सालों में सरफारज ने अपना खेल काफी ज्यादा बदला है.
सरफराज-यशस्वी ने दिलाई जीत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच की बात करें तो मुंबई ने हरियाणा को 4 विकेट से हराया. हरियाणा की टीम ने 20 ओवर में 234 रन बनाए जवाब में मुंबई ने महज 17.3 ओवर में ही इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया. हरियाणा के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने इतना बड़ा स्कोर चेज़ किया है. सरफराज के अलावा यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में 50 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली.